रवि शंकर धाभाई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय महासंघ ने भेजे एक पत्र में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि गुर्जर आरक्षण के संबंध में तुरंत फैसला ले जिससे कि गुर्जर समाज के बेरोजगार युवाओं का भविष्य बन सके।

विषय : गुर्जर आरक्षण में सकारात्मक कदम एवम फैसला कर समाज के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिल सके बाबत

मान्यवर

उपरोक्तानुसार आपसे सादर अनुरोध है कि गुर्जर समाज को आरक्षण के संबंध में तुरंत प्रभाव से सकारात्मक कदम एवम निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक आदेश निकाल कर समाज के बेरोजगार युवाओं का भविष्य बन सके।

हम माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि सभी विभागों के ACS एवं प्रमुख शासन सचिव की समिक्षा बैठक तुरंत प्रभाव से आयोजित की जाए । श्रीमान जी #MBC का युवा काफी अर्से से से परेशान है अवसाद के दौर से गुजर रहा है आप इनके साथ न्याय कर अनुग्रहित करे।
सम्मान सहित
विनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *