कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए प्रधानमंत्री सहित सभी विशेषज्ञ कह रहें हैं कि इस महामारी से बचने के लिए मास्क और आपस में दो गज कि दूरी ही बचाव का एक मात्र उपाय है। लेकिन फरीदाबाद के सैक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अधिकतर दुकानदार इस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जब की अभी-भी सैक्टर18 में 7 कंटेनमेंट जोन बरक़रार हैं। फिर भी यहां के दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं। जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

गौरतलब है की दुकानदार प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के सम्पर्क में आते हैं इस लिए उनके संक्रमित  होने कि संभावना अधिक है। फिर भी दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं। जिसके कारण शहर में कोरोना के मरीज मिलने की रफ़्तार काफी तेज़ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार विभिन्न मंचों से मास्क और दो गज की दूरी की बात कह रहे हैं। लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन अब पहले कि तरह इस मामले में चुस्त और दुरूस्त दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके कारण शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और दुकानदार भी पूरी तरह से लापरवाह हो गए हैं। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। यदि प्रशासन ने इस तरफ जल्द ही ध्यान नहीं दिया तो शहर के लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *