जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 66492 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5394 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4905 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 461 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 60584 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 514 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 461 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में व 22 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 397 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 72 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 30 रेवाड़ी शहर, 14 धारूहेड़ा, 4-4 बावल व कोसली, 3 लिसान, 2 जोनावास तथा एक-एक केस बोलनी, धामलावास, ढोकिया, नागंल तेजू, जलियावास, जाट सायरवास, पातुहेड़ा, राजगढ़, राजपुरा, तिहाड़ा, डहीना, कवाली, लखनोर, लोधाना व सीहा से संबंधित हैं। शनिवार को 92 कोविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए है जिनमें 31 रेवाड़ी शहर, 30 धारूहेड़ा, 5 बावल, 4 पीथड़ावास, 3 गोल्डन हट, 2-2 भाकली, संगवाड़ी व प्राणपूरा तथा एक-एक भाँडोर, फतेहपुरी, जलालपुर, जुड़ी, मालपुरा, नांन्धा, राजपुरा इस्तमुरार, निमोठ, लाधुवास, मीरपुर, दुल्हेड़ा कलां, कनुका व खडगवास शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *