स्मार्ट सिटी में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम छह बजे जारी रिपोर्ट में फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 205 यानि खराब श्रेणी में पहुंच गया है। इसे देखते हुए ग्रैप के पहले चरण के नियम को लागू कर दिया है। इसके तहत कुछ सख्तियां बढ़ाई गई हैं।

शुक्रवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 205 पहुंच गया है, जिसके चलते आयोग ने पहले चरण की पाबंदियों को लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

  • इसके तहत कई तरह की पाबंदियां वह नियमों का पालन स्थानीय अधिकारियों को करना होगा।
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आकांक्षा तंवर ने बताया कि ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।

सबसे खराब हवा सेक्टर 11 की

  • स्थानीय स्तर पर लगी पांच मशीनों से एक्यूआई के स्तर पर नजर रखी जाती है। इसमें एनआईटी की मशीन खराब है। सेक्टर-11 का एक्यूआई पौने सात बजे 291 दर्ज किया गया।
  • सेक्टर-30 का एक्यूआई 141 और सेक्टर-16ए का 174 दर्ज किया गया। वहीं बल्लभगढ़ का 62 दर्ज किया गया है।