गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल लीला में बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। होटल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डीसीपी ईस्ट, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड की गाड़ी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गुरुग्राम पुलिस ने होटल में चलाया डेढ़ घण्टे सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान होटल को पूरी तरह खाली करा दिया गया। गुरुग्राम पुलिस की बम निरोधक दस्ते ने पूरे होटल की चेकिंग की, इसमे कोई विस्फोटक नहीं मिला। गुरुग्राम पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को खोजने के लिए सर्च टीम का गठन किया।