BHARAT VRITANT

बिग बॉस 14’ में बीते कुछ दिनों से सोनाली फोगाट घर के हर सदस्य से पंगे लेती दिख रही हैं। अब वह घर की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक रुबीना दिलैक से भिड़ गईं। सामने आए एक प्रोमो वीडियो में वह कंटेस्टेंट के साथ अपशब्दों का प्रयोग भी करती हैं।

वीडियो में रुबीना दिलैक और सोनाली फोगाट झगड़ते दिख रहे हैं। इसके बाद सोनाली उन्हें गाली दे देती हैं। वह कहती हैं कि ‘जिसने भी मेरा नाम तोड़ा है उसे…’। ये सुनकर रुबीना उनसे कहती हैं कि ‘मैंने आपका नाम तोड़ा है। अब आप मुझे गाली देंगी?’

आगे रुबीना कहती है कि ‘आपकी बेटी भी है। आप अपनी बेटी को भी यही गाली देती हैं? अगर देती हैं तो कैसी मां हैं फिर आप?’। रुबीना और सोनाली के झगड़े बीच निक्की तंबोली कहती हैं, ‘दो चांटे लगा के दूंगी’। गुस्से में रुबीना अपना जैकेट निकाल देती हैं और आगे बढ़ने लगती हैं तभी अभिनव उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।

सोनाली फोगाट इस हफ्ते नॉमिनेट हैं। इसके बाद से कभी वह लोगों से बेवजह झगड़े कर रही हैं तो कभी वह अली गोनी के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रही हैं। जब अली को यह बात पता चलती है तो वह सोनाली को समझाते हुए कहते हैं कि ‘फीलिंग तो किसी के लिए भी हो सकती है बस आप जैसी हैं वैसी ही रहिए।’

सोनाली फोगाट के इस तरह प्यार का इजहार करने से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और इसे महज नॉमिनेशन से बचने की ट्रिक बताया जा रहा है। वहीं टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर कहा कि ‘नॉमिनेटेड हैं तो स्ट्रैटजी बनानी ही पड़ेगी ना।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *