अली अब्बास जफर की वेब सीरीज तांडव के कुछ सीन्स को लेकर भड़के हिन्दू समुदाय ने देश भर में इसका विरोध शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता और साधु संत भी तांडव के खिलाफ खड़े हो गए। जिसके बाद तांडव के निर्माता ने माफ़ी तो मांग ली लेकिन गुस्साये लोगो ने माफ़ी स्वीकार करने से इंकार कर दिया और कहा की माफी नहीं गिरफ़्तारी चाहिए। इस मामले में विवाद बढ़ता देख सीरीज के निर्माता ने ऐलान किया की सीरीज से सभी विवादित सीन्स हटा दिए जाएंगे। ऐमज़ॉन प्राइम पर तांडव के रिलीज़ होते ही इसपर लोगो का ज़बरदस्त गुस्सा देखा गया था। जिसके बाद सोमवार को इसके निर्माताओं ने माफ़ी मांगी थी। शो के निर्देशक ने अली अब्बास ज़फर ने एक बयान में कहा था की शो एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है।
इधर, हिंदओं की भावना आहात करने के आरोप के बाद शो के निर्माताओं ने तांडव वेब सीरीज से विवादित हिस्सा हटाने का ऐलान किया है और उधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा की ‘में एक हिन्दू हूँ और तांडव के किसी सीन्स से नाराज़ नहीं हूँ, तांडव को बैन क्यों किया जाए।’

इस विवाद और बयानबाजी के बीच इस मामले पर सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सोमवार को बैठक हुई, सरकार पहले से साफ कह चुकी है ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने वाले फिल्म या कंटेंट पर सेल्फ रेगुलेशन कोड बनाए अगर ओटीटी प्लेटफार्म अपने लिए सेल्फ रेगुलेशन कोड नहीं बनाती है तो सरकार बनाएगी।