Bharat Vritant

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए 23 मार्च काफी अहम रहा. मंगलवार को उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ, साथ ही उन्होंने अपना बर्थडे भी मनाया. चेन्नई से लेकर मुंबई तक फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्होंने बर्थ डे पार्टी की. बता दें कि 23 मार्च को ही कंगना रनौत का बर्थ डे भी पड़ता है. मंगलवार रात को मुंबई में कंगना ने टीवी क्वीन एकता कपूर के साथ पार्टी की. उन्होंने फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज में शेयर किए हैं. कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या को एकता ने ही प्रोड्यूस किया था. बता दें कि 23 मार्च को कंगना रनौत 34 साल की हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें कंगना के अलावा इंडस्ट्रीज के कई सेलेब्स शामिल हुए. अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी जैसी हस्तियां भी पार्टी में मौजूद थीं.