आज से बार्बेक्यू नेशन का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है। आईपीओ मे निवेश की अवधि 24 मार्च से 26 मार्च तक है। आईपीओ से कंपनी 180 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 498-500 रुपए रखा है। कंपनी ने 54,57,470 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए सेल करेगी। बार्बेक्यू नेशन के आईपीओ में एक लॉट 30 शेयरों का होगा। मतलब निवेशकों को 30 शेयरों का लॉट मिलेगा। इसका प्राइस बैंड 498 रुपये से 500 रुपये है। बार्बेक्यू नेशन में देश के बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी एल्केम कैपिटल का पैसा लगा हुआ है। इसके अलावा सीएक्स पार्टनर्स का भी निवेश है।
जाने आईपीओ क्या होता है –
आईपीओ (Initial Public Offering IPO) , जब एक कंपनी अपने सामान्य स्टॉक या शेयर पहली बार जनता के लिए जारी करती है उसे आईपीओ कहा जाता है। यह ज्यादातर छोटी, नई कंपनियों द्वारा जारी किए जाते है जो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पूंजी चाहती है।