Bharat Vritant

नकारात्मक वैश्विक संकेतों और देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,400 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 1,427 अंकों या 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 48,164.32 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 431.90 अंक या 2.91 प्रतिशत गिरकर 14,402.95 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और मारुति भी गिरे। दूसरी ओर सेंसेक्स में सिर्फ इंफोसिस ही हरे निशान में था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 154.89 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 49,591.32 अंक पर और निफ्टी 38.95 अंक या 0.26 प्रतिशत फिसलकर 14,834.85 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 653.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि चूंकि महामारी की दूसरी लहर अनुमान से अधिक खराब हो रही है, इसलिए अर्थव्यवस्था और बाजारों पर इसके असर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण महाराष्ट्र में स्थिति सबसे खराब है, जिससे बाजार की लगभग 11 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि और 30 प्रतिशत से अधिक आय में वृद्धि प्रभावित हो सकती है। इसबीच एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल हरे रंग में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 62.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।