Bharat Vritant

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 440.76 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,405.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 142.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,938.10 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,517.36 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 102.8 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,977.95 के भाव पर खुला था.

धातु, बैंकिंग, वित्तीय ऊर्जा सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 599 अंक टूटकर 50846 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165 अंक फिसलकर 15,081 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा था. गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 598.57 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 164.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,080.75 पर ठहरा था.

गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला 50,539.92 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 51,256.55 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला था 14,980.20 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 15,202.35 रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *