कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को त्योहारों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के अफसरों को चिट्ठी लिखकर स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिए हैं, खासतौर पर होली, ईद, शब-ए-बारात और ईस्टर को देखते हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों के अफसरों को लिखा कि त्योहरों पर भीड़ इकट्ठी न हो इसके ध्यान रखा जाए और सख्ती बरती जाए। बता दें कि कई राज्य पहले ही होली और अन्य त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुकी है।