देश में कोविड मामले बढ़ रहे हैं और इसमें महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात राज्य चिंता की मुख्य वजह बने हुए हैं। इन तीनों ही राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 40,715 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज हुए मामलों से 13 प्रतिशत कम हैं। वहीं अब देश में कुल मामलों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल नए मामलों में से 80.90 फीसदी मामले 6 राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु के हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 24,645 (60.53 प्रतिशत) दैनिक मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,299 और गुजरात में 1,640 नए मामले सामने आए हैं।