दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या पर नाखुशी जताते हुए गुरुवार को टिप्पणी कि दिल्ली जल्द ही ‘देश की कोरोना राजधानी’ बन सकती है. न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार महामारी के मामले में पूरी तरह से ‘‘गलत’’ रास्ते पर चली गई है।
कोर्ट की फटकार के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अधिकारी और सभी डीएम के साथ समीक्षा की। त्यौहारी सीजन और प्रदूषण के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे है। मीटिंग में यह तय किया गया है कि –
– दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाया गया , ग्रीन क्रैकर्स पर भी बैन।
– चिकित्सा बुनियादी ढाँचे को तेजी से विकसित किया जाएगा, इसके अलावा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपकरण बढ़ाए जा रहे है।
– दिल्ली HC ने प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड बढ़ाने के हमारे आदेश पर रोक लगा दी है। कल हमने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की हे। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट महत्वपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए रोक हटा देगा।
– टारगेट टेस्टिंग की जाएगी।
– यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाया जायेगा कि मृत्यु दर में वृद्धि न हो।
अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 14 नवम्बर को रात 7 बजकर 39 मिनट पर ‘लक्ष्मी पूजन’ करेंगे। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करी की वे अपने घरों से टेलीवजन या ऑनलाइन मंचों के जरिए इससे जुड़ें और साथ मिलकर पूजा करे। दिल्ली सरकार ने पिछले साल दिवाली पर कनॉट प्लेस में ‘लेज़र शो’ का आयोजन किया था। केजरीवाल ने कहा कि, ‘‘ इस बार भी हम एक साथ दिवाली मनाएंगे और किसी भी हाल में पटाखे नहीं फोड़ेंगे, दो करोड़ लोगों के एक साथ लक्ष्मी पूजन करने पर एक अद्भुत वातावरण बनेगा और इससे हर घर का कल्याण होगा। ’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और आप सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा, ‘‘बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है।’’ दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 6,800 से अधिक नए मामले सामने आए। केजरीवाल ने कहा कि शहर बढ़ते वायु प्रदूषण और त्योहार के मौसम के बीच वायरस की ‘‘तीसरी लहर’’ का सामना कर रहा है।