देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मौजूदा कोविड की स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सरकार द्वारा भविष्य में कोरोना वैक्सीन वितरण की योजना पर भी चर्चा की जा सकती है। महामारी के मद्देनजर यह बैठक वर्चुअली बुलाई गई है। इस बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। वहीं यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन की योजना को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक में विपक्षी दल के कई नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है।