संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीके बंसल ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं दिल्ली से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए दिल्ली से लगे सभी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के रेंडम सैंपल लेगी।
स्वास्थ्य निदेशक बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियाें का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीके सिविल अस्पताल का निरीक्षण भी किया। बाद में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रणदीप पूनिया सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य निदेशक ने कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपलिंग क्षमता प्रतिदिन दो हजार से बढ़ाकर पांच करने के निर्देश दिए। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जल्द से जल्द पहचान कर आइसोलेट करने के निर्देश भी जारी किए। कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर में कमी पर निदेशक ने राहत जताई। उन्होंने कहा कि कैंसर, टीबी, रक्तचाप, हृदय, किडनी, लीवर, गुर्दे से संबंधित मरीजों में कोरोना के घातक परिणाम दिख रहे हैं। उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों में बने डेडिकेटेड कोविड केयर केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओँ पर संतुष्टि जताई।