देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 69 लाख से अधिक हो गई है। वायरस के कारण एक दिन में 964 मरीजों की मौत हुई है। वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 59,06,070 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के 69,06,152 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 964 लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,06,490 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,06,070 हो गई है। फिलहाल 8,93,592 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। गुरुवार की तुलना में सामने आए नए मामले और मृतकों की संख्या शुक्रवार को कम है। गुरुवार को संक्रमण के 78,524 मामले सामने आए थे और 971 की मौत हुई थी। कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 1.54 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार पहुंच गए थे।