हरियाणा में आज कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत हो गई है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को आज पीजीआई रोहतक के डॉक्टर्स की टीम ने कोरोना वैक्सीन की डोज़ का टीका लगाया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज यह ट्रायल करवाने वाले भारत के पहले मंत्री बन गए हैं। जिन पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। ज्ञात हो कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बनने की पेशकश की थी। इसमें भारत के 25 केंद्रों में से 26000 वालंटियरर्स पर ट्रायल होगा। यह ट्रायल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर की साझेदारी से हो रहा है।