कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र ने 28 फरवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक मिल रही छूट आगे भी जारी रहेंगी, जैसे कि लोग ऑफिस जा सकेंगे, सभी बाजार और इंडस्ट्री खुली रहेगी। राज्य सरकार ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है, ”राज्य में कोविड-19 वायरस के फैलने से खतरा है और सरकार को आपातकालीन कदमों की जरूरत महसूस हो रही है।” इसमें कहा गया कि पाबंदियों में ढील देने और चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों की इजाजत देने संबंधी अभियान ‘मिशन बिगिन अगेन’ को संचालित करने के सरकार के दिशा-निर्देश 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगे। बृहस्पतिवार रात तक राज्य में कोरोना वायरस के 20,18,413 मामले थे। यहां अब तक 50,944 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
देश में पिछले 24 घंटे में 18,855 नए दैनिक मामले सामने आए हैं। हालांकि ये मामले चिंता बढ़ाने वाले नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीते दस महीनों में छह हजार मरीजों की फाइलें गुम हो गई थीं। दो दिन पहले इन फाइलों के मिलने की खबर सामने आई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 20,746 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में बाहर आए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं 163 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन ताजा आंकड़ों की जानकारी दी है। देश में इस समय कुल 1,07,20,048 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रही है। मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,71,686 है। अब तक देश में 29,28,053 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।