दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 41 हजार 888 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 66 लाख 72 हजार 809 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 7,760 लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनियाभर में अबतक 7 करोड़ 85 लाख 09 हज़ार 549 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, 1 लाख 03 हजार 773 मरीजों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 7 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार 6 फरवरी को कोरोना वायरस के 12,059 नए मामले आए और कुल 11,805 लोग कोविड-19 के चंगुल से निकलकर डिस्चार्ज हुए. भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन कमी तो आ रही है लेकिन अब भी रोज ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है.
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 86 हज़ार 321 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 76 लाख 08 हज़ार 033 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,322 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 74 हजार 915 हो गई है.
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूके में 15 हज़ार 845 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 373 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 12 हज़ार 465 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 26 हजार 845 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 492 लोगों की मौत भी हुई है. ब्राजील में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 08 लाख 95 हजार 892 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रूस में 16 हजार 048 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 432 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 34 हजार 410 हो गई है.