लुधियाना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और अब स्कूली विद्यार्थी भी इसकी लपेट में आ रहे हैं। सरकार की तरफ से सरकारी और दूसरे स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। यदि गांव चौंता के सरकारी स्कूल की बात की जाए तो यहां 30 विद्यार्थी कोरोना पीड़ित आए हैं, जब कि 3 अध्यापकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अभी भी 145 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
इससे पहले लुधियाना के विधानसभा हलका जगरावां के गालिब कलाँ सरकारी स्कूल में भी कोरोना का कहर देखने को मिला था। इस स्कूल के 25 विद्यार्थी और 18 अध्यापकों को कोरोना हुआ था, जबकि एक अध्यापक की मौत भी हो गई थी। सेहत विभाग की तरफ से इस पर सख्त नोटिस ले कहा गया है कि यदि कोई भी विद्यार्थी या अध्यापक स्कूल में कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसकी तुरंत सैंपलिंग होगी।