कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है और भारत ने कई देशों को वैक्सीन भेजकर मदद भी की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत दुनिया की 70 प्रतिशत कोरोना वायरस वैक्सीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है और 14 देशों को भारत की दो वैक्सीन एक्सपोर्ट की जा रही हैं.
अमित शाह ने रविवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दूसरे देशों के मुकाबले बड़ा अंतर यह था कि भारत में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 130 करोड़ लोगों ने मिलकर स्थिति को संभाला.” उन्होंने कहा कि हमारी कोविड -19 मृत्यु दर कम है और रिकवरी रेट सबसे अच्छी है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “भारत दुनिया के 70 प्रतिशत कोरोनोवायरस वैक्सीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है और 14 देशों को दो वैक्सीन निर्यात की जा रही हैं.” अमित शाह ने कहा कि देश में अब तक दो टीके तैयार हो चुके हैं और चार पाइपलाइन में हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शाह ने कहा कि “दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम भारत में शुरू किया गया. दो टीके विकसित हो गए हैं और चार और पाइपलाइन में हैं” उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान इंडिया के ट्रीटमेंट की लाइन को दुनिया के 170 देशों ने फॉलो किया है
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश लोगों को कोरोना वायरस की स्थिति को संभालने के लिए तैयार किया. उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए काम किया है और महामारी के दौरान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से इंप्रूव किया गया है.