भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला है। ब्रिटेन से नागपुर लौटा एक 28 वर्षीय व्यक्ति 15 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। माना जा रहा है कि वह नए स्ट्रेन वाले कोरोना से संक्रमित है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। सरकारी मेडिकल कॉलेज नागपुर के अधीक्षक डॉ. अविनाश गवांडे ने कहा, 29 नवंबर को ब्रिटेन से लौटे मरीज का हवाई अड्डे पर कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन उस समय वह कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया। इसके सात दिनों के बाद उसके कोरोना से संक्रमित होने लक्षण दिखने लगे और सूंघने की शक्ति खत्म होने की उसने शिकायत की। इसके बाद फिर से उसका में कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे वे संक्रमित पाया गया। उसके परिवार वाले भी संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. अविनाश ने आगे बताया कि व्यक्ति के परिवार ने महाराष्ट्र की यात्रा की है। 22 दिसंबर को व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टेस्ट के लिए दो नमूने एकत्र किए गए हैं। एक नमूना आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया और दूसरा पुणे में आगे की परीक्षण के लिए भेजा गया है।
नागपुर के नगर आयुक्त ने कहा कि मरीज कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित है कि नहीं इस पुष्टि रिपोर्ट आने तक नहीं की जा सकती। नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के अलग वार्ड में रखा गया है। उसके स्वैब को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि व्यक्ति नए स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी।