Bharat Vritant

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली सरकार ने चीन से 6,000 ऑक्सीजन सिलेंडर इंपोर्ट किए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया अगर जरूरत पड़ी तो इन 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर से 3000 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा सकती है. चीन से इंपोर्ट किए जा रहे 6 हजार सिलेंडर में से 4400 सिलेंडर आ चुके हैं, 1600 सिलेंडर अगले 2 से 3 दिन में आने की संभावना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक ‘इस पूरे कोरोना काल में बाहर से इस तरह की और कोई खेप भारत में नहीं लाई गई. इसके लिए HCL और Giveindia फाउंडेशन का धन्यवाद जिन्होंने दिल्ली सरकार ये डोनेट किया. देश के लोगों के लिए यह सब किया और खासतौर से केंद्र सरकार और उससे भी ज्यादा जो बीजिंग में भारतीय एंबेसी है उसका धन्यवाद. उन्होंने हमारी बहुत मदद की. विदेश मंत्रालय ने हमारी बहुत मदद की अगर वह मदद नहीं करते तो हम इसको ला पाते या नहीं, यह हम नहीं जानते. उनका भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर से अलग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक हर जिले के अंदर बनाए जा चुके हैं. दिल्ली सरकार ने तीन ऑक्सीजन सिलेंडर डिपो बनाए हैं जहां दो 2-2 हज़ार सिलेंडर रखे जाएंगे. जरूरत पड़ने पर यह सिलेंडर होम आइसोलेशन वाले मरीजों को भी दिए जा सकते हैं, अस्पतालों में भी सप्लाई किए जा सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने बताया कि बड़े स्तर पर हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद रहे हैं. काफी खरीदे जा चुके हैं. सभी जिलों के अंदर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक भी बनाए गए हैं. ऑक्सीजन टैंकर भी हम लोग खरीदने वाले हैं और ऑक्सीजन स्टोरेज स्पेस भी हम क्रिएट कर रहे हैं. 10 लीटर वाले 5000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिल्ली सरकार खरीद रही है.