BHARAT VRITANT

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ कोरोना वायरस महामारी की उत्पत्ति के मामले में अपनी जांच शुरू करने के क्रम में आज वुहान शहर का दौरा करेंगे। वुहान शहर में साल 2019 के दिसंबर महीने में सबसे पहले वायरस का पता चला था। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक चीन में इस वक्त संक्रमणों के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है। मामले ऐसे वक्त बढ़ रहे है जब डब्ल्यूएचओ के 10 सदस्यीय दल इस बात का पता लगाने वुहान जा रहे है कि कोविड-19 की उत्पत्ति कहां पर हुई है।

दल सिंगापुर से वुहान के लिए उड़ान भरेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञ गुरुवार को वुहान पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम का अन्य ब्योरा घोषित नहीं किया गया है और चीन सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने भी अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। कई महीने से इस दौरे की उम्मीद की जा रही थी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने पिछले सप्ताह इस बात पर निराशा प्रकट की थी कि दौरे को अंतिम रूप देने में लंबा समय लग रहा है। चीन ने सोमवार को डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों के दौरे की घोषणा की जिसके बाद टेड्रोस ने कहा कि अनेक देशों के वैज्ञानिक इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि कोरोना वायरस सबसे पहले मनुष्य तक कैसे पहुंचा।

उन्होंने कहा कि शुरुआती मामलों में संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए वुहान में अध्ययन शुरू होंगे। चीन स्वतंत्र जांच की मांग को खारिज करता रहा है। वहीं कोरोना वायरस की उत्पत्ति के मामले में सभी अध्ययनों पर सख्ती से नियंत्रण रख रहा है। वह इस तरह की धारणाओं को भी हवा दे रहा है कि कहीं बाहर से चीन में यह वायरस आया हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *