भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर मचा रही है और देशभर में हो रही मौत के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3.48 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. भारत में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही मौत के आंकड़े भी डराने वाले है और पिछले 24 घंटे में 4200 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 8 मई को सबसे ज्यादा मौत हुई थी और 4187 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 48 हजार 529 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4200 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 456 हो गई है, जबकि 2 लाख 54 हजार 225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 467 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 93 लाख 76 हजार 674 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और देशभर में 3709557 लोगों का इलाज चल रहा था.