भारत में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक के बाद मामलों के बढ़ने से पहले एहतियाती तौर पर सरकारें कदम उठा रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान राज्य में सभी नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन अनिवार्य रहेगा। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर लोग चाहते हैं कि राज्य में कर्फ्यू या लॉकडाउन न लगाया जाए तो उन्हें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद दुनियाभर में एक बार फिर हड़कंप मच गया। इस स्ट्रेन को भारत में आने से रोकने के लिए सरकारें कई कदम उठा रही थीं, लेकिन अब भारत में भी इस नए स्ट्रेन से संक्रमित मामले सामने आने लगे हैं। कोरोना का नया स्ट्रेन अपने पुरान रूप से ज्यादा खतरनाक है और ये काफी तेजी से फैलता है। ऐसे में सरकार ने एहतियात बरतते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।