ओडिशा में कोरोना के मरीज को अस्पताल के बेड पर पढ़ाई करते हुए देखा गया. छात्र सीए की तैयारी कर रहा था. अस्पताल के बेड पर पढ़ाई कर रहे छात्र की खूब तारीफ की जा रही है. दरअसल इस छात्र की तस्वीर एक आईएएस ऑफिसर ने शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने छात्र की खूब तारीफ की. आईएएस अधिकारी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मरीज मास्क और चश्मा लगाकर पढ़ाई करता नजर आ रहा है. उसके बिस्तर पर किताबें और कैलकुलेटर रखा हुआ है. वहीं तीन लोग पीपीई किट पहनकर उससे बात करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उस समय की है जब जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर विजय कुलंगे बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल के दौरे पर थे. उन्होंने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, सफलता संयोग नहीं है, आपको समपर्ण की जरूरत है.
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से इस पर कइ तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां कई यूजर छात्र के डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों का कहना है कि अगर छात्र की स्थिति इतनी बेतहर है कि वह पढ़ाई कर पा रहा है तो उसे होम आइसोलेशन में होना चाहिए और अस्पताल का बेड किसी जरूरतमंद के लिए छोड़ देना चाहिए.