कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। रविवार रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली लाया गया। इससे पहले वह देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद से उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था। एक हफ्ते पहले तक वह डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर होम आइसोलेशन में थे लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रावत 18 दिसंबर से परिवार समेत कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सभी लोग होम आइसोलेशन में थे। शनिवार से मुख्यमंत्री को बार-बार बुखार आ रहा था, एहतियात के तौर पर उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनको रखा गया है। मुख्यमंत्री के परिजन ठीक हैं। वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं।