Bharat Vritant

पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सजकता दिखाते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि 26 फरवरी से 15 मार्च तक राजधानी आने वाले पांच राज्यों के लोगों को अपना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। आदेश है कि केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। आंकड़ों के अनुसार बीते हफ्ते सामने आए 80 से ज्यादा फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से आने वाले लोगों में पाए गए हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। बता दें कि इन पांच राज्यों के नोडल अधिकारियों से कहा गया है कि वह यहां से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को सुनिश्चित करें।

दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी की रात 12 बजे से 15 मार्च की दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। यह आदेश परिवहन के हर माध्यम जैसे रेल, हवाई जहाज, बस आदि से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कार से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इससे पहले उत्तराखंड सरकार भी गुजरात समेत इन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोरोना की निगेटिवट आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर चुकी है।

मंगलवार को 11 राज्यों में रिकवरी से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,218 संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के 4 जिलों में केस बढ़ने की रफ्तार तेज हुई है। मध्य प्रदेश के 3 जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं। इस तरह अब देश के 122 जिले हैं, जहां कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर काफी सतर्क है और उसने पहले ही कई सारे इंतजाम कर रखे हैं। इसमें एक है लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में स्पेशल कोरोना वार्ड बनाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *