Bharat Vritant

कोरोना वायरस देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भारत में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 4,14,433 नए मामले सामने आए, वहीं 3,920 मरीजों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 4.14 लाख पार पहुंचे हैं. यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचे हैं. इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच इस महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से तैयारियों पर सवाल किया. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि तीसरी लहर में अगर बच्चे कोरोना से संक्रमित होते हैं तो सरकार के पास उनके इलाज के लिए क्या प्लान है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अगर बच्चे संक्रमित हुए तो क्या माता-पिता अस्पताल में रहेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये सवाल भी किया कि क्या हम नए ग्रेजुएट डॉक्टर और नर्स का तीसरी लहर के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 62,194 नए केस आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी चिंताजनक बनी हुई है. प्रदेश में एक दिन में 853 लोगों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 3056 नए केस आए और 69 लोगों की जान गई.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने इस आदेश को देते हुए प्रशासन से कहा है कि वो इसका सख्ती से पालन करवाएं.

यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस आए हैं, जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 353 लोगों की जान गई. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना के 1227 नए केस मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. मुरादाबाद में 1300, गाजियाबाद में 900 और मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के 700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ से राहत भरी खबर है. जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1865 नए केस आए, जबकि 3755 मरीज ठीक हुए. कोरोना से लखनऊ में 65 लोगों की जान गई है. इस बीच लखनऊ में 5 जून तक धारा 144 लगा दी गई है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 8517 नए मरीज मिले हैं. जबकि कोरोना के चलते 151 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में प्रदेश में मृतकों की सबसे बड़ी संख्या है. उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 63 हजार के करीब पहुंच गए हैं.

हिमाचल में भी नियम सख्त कर दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी आई है. प्रदेश सरकार ने 7-16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का उचित निर्णय किया है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है, एहतियात बरतें और नियमों का पालन करें.

कोरोना का गंभीर संकट कर्नाटक में भी बना हुआ है. बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 49,58 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना से 328 लोगों की मौत हुई. राज्य की राजधानी बेंगलुरू में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है, जहां 23 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं.

दक्षिण के राज्य केरल में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. एक दिन में केरल में कोरोना के 42,464 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 63 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में फिलहाल 3.91 लाख के करीब एक्टिव केस हैं.

गुजरात में काफी दिनों बाद कोरोना के नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज बढ़े हैं. प्रदेश में कोरोना के 12,545 नए केस आए, जबकि 13,021 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना से 123 लोगों की जान गई है. गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद से सामने आ रहे हैं, जहां 3800 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. गुजरात हाईकोर्ट की फटकार के बाद गुजरात सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. गुजरात सरकार के आदेश के मुताबिक 108 एंबुलेंस या प्राइवेट गाड़ी में आने वाले हर मरीज को अस्पताल में भर्ती करना होगा. RTPCR टेस्ट के बिना भी कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना होगा. इसके साथ सरकार ने हर मरीज के इलाज और जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराने की भी बात कही है.

वहीं, पंजाब में पिछले 24 घंटों में 8,874 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 154 मौतें हुई हैं. यहां एक दिन में 5,126 मरीज डिस्चार्ज किए गए. पंजाब में कोरोना के कुल मामले 4,16,350 हो गए जिसमें 66,568 सक्रिय मामले हैं.