दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल नेे यह बैठक कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज और उसके वितरण की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई है। दिसंबर के अंत तक विदेश से वैक्सीन की पहली खेप आ सकती है, जिसे सबसे पहले दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टोर किया जाएगा। इसकी तैयारियां काफी हद तक पूरी हो चुकी हैं। इस अस्पताल में कई डीप फ्रीजर लगाए जा चुके हैं, जो वैक्सीन को रखने के काम आएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधर हुआ है। संक्रमण दर 1% से भी काम हो गया है। रिकवरी रेट में भी सुधर हुआ है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगो को वैक्सीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने 3 किस्म के लोगो को सबसे पहले वैक्सीन देने की लिस्ट बनाई है। इनमे सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दिन जाएगी, दूसरे में फ़्रंटलाइन वर्कर्स को और तीसरे में वो लोग जिसकी आयु 50 से ज़्यादा है , अगर 50 साल से कम है तो उन्हें किसी किस्म की कोमोर्बिडिटी है।’
वैक्सीन स्टोर करने पर मुख्यमंत्री ने कहा – ‘इन सबको मिलाकर कुल संख्या 51 लाख होती है। एक आदमी को 2 डोज दिया जाएगा यानि पहले फसे में हमें 1 करोड़ 2 लाख डोज की ज़रूरत पड़ेगी। हमारे पास इस समय 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है लेकिन 1 हफ्ते में ये 1 करोड़ 15 लाख हो जाएगी।