कोरोना की वैक्सीन आने से पहले केंद्र सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहती है। इसलिए 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन करेगी। ये राज्य है पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात। इन राज्यों के दो जिलों में ये ड्राई रन किया जाएगा। इस ड्राई रन के जरिए सरकार वैक्सीन आने पर जो तैयारी कर रही है उसे सुनिश्चित करना चाहती है। इस दौरान किसी को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन पूरी प्रक्रिया की जाएगी। यानी लोगों के आने से लेकर पांचों वैक्सीनेशन ऑफिसर के काम सब कुछ करके देखा जाएगा। कोरोना की वैक्सीन देने के लिए सरकार ने CoWin ऐप तैयार किया है। ये ऐप सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं इसे भी देखा जाएगा। ऐप ही उन लोगों को जानकारी देगा जिन्हें वैक्सीन लगनी है और तारीख बताएगा। ऐसे में जब वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू होगी तो कोई दिक्कत ना आएं भी देखा जाएगा।