कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भारत की ओर से किए जा रहे कोशिशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा है। भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी के तहत ऐंटी-कोविड की एक लाख जोच ओमान को भेजे गए हैं। इससे पहले भी कई बार भारत कोरोना वैक्सीन अपने पड़ोसी देशों को दे चुका है। इसी हफ्ते भारत अफगानिस्तान को भी पांच लाख कोविड-19 वैक्सीन का डोज भेजने वाला है। इसी बीच खबर आई है कि भारत में बनी ऐस्ट्राजेनेका कंपनी की कोविशील्ड वैक्सीन की 70 लाख डोज पाकिस्तान भेजे जाएंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहयोगी डॉक्टर फैसल सुल्तान ने जानकारी दी है कि पाक में होने वाले टीकाकरण अगले सप्ताह वैश्विक कोवैक्स संधिक के अंतर्गत होगा। भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया इस वैक्सीन को तैयार कर रहा है। इसी के तहत कुल एक करोड़ 70 लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोजेज पाकिस्तान भेजी जाएगी। जिसमें करीब 70 लाख वैक्सीन डोज मार्च 2021 के पहले पहुंच जाएगी।
भारत इस हफ्ते के आखिर में अफगानिस्तान में 5 लाख से अधिक वैक्सीन डोज भेजने वाला है। इसके अलावा भारत ने मिस्र, अल्जीरिया, यूएई और कुवैत को भी वैक्सीन भेजी है। वहीं भारत मंगोलिया को 1.5 लाख, डोमिनिका को 70 हजार, निकारागुआ को 2 लाख, बारबेडोस को 1 लाख वैक्सीन डोज भेजेगा।