राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलो में कमी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 165 लोग कोरोना संक्रमित हुए है और 14 मरीजों की जान गयी है। इतने ही समय में 260 मरीज ठीक हुए है। शहर में इस समय कुल 2445 सक्रिय मामले है। बता दे गुरुवार को दिल्ली में 158 मामले आये थे और 10 मरीजों की मौत हुई थी।
बता दे, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री बीच आज बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के मद्देनजर इससे निपटने की तैयारियों और कार्य योजनाओ पर चर्चा की। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की तीसरी लहर से निपटने के लिए, बच्चो के उपचार के लिए राज्य स्तरीय कार्य बल, ज्यादा संख्या में स्वस्थ देखभाल कर्मचारी और एक विशेष कार्य बल दिल्ली सरकार की योजना का हिस्सा है। मुख्यमंत्री कार्यलय की तरफ से ट्ववीट में कहा गया की बैठक में उपराज्यपाल से बिस्तर और ऑक्सीजन के प्रबंधन दवाइयों और टीकों के उपलब्धा पर भी चर्चा की गई।