Bharat Vritant

कोरोना के नियमो का पालन न होने पर प्रशासन ने मंगलवार को लाजपत नगर मार्किट बंद रखने का आदेश दिया है। मार्किट बंद रखने को लेकर बताया गया है की बाजार में लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके कारण मंगलवार को मार्किट बंद रखने का फैसला लिया गया है।

लाजपत नगर मार्किट दिल्ली की प्रमुख बाजारों में से एक है और आम दिनों में यहाँ भारी संख्या में लोग पहुंचते है। कोरोना के कारन मार्किट को बंद कर दिया था जिसकी वजह से मार्किट खुलने के बाद लोगो की भीड़ फिर से बढ़ गयी। भीड़ को देखर प्रशासन सख्ती में आ गई और कोरोना के मामले फिर से ना बढ़ जाये इसे ध्यान में रखते हुए मार्किट को बंद करवाने का फैसला किया गया।

इससे फेल 3 जुलाई को दिल्ली के शाहदरा में आने वाली गांधी नगर मार्किट की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। एसडीएम की ओर से सभी 12 दुकानों को अलग अलग आदेश जारी किया गया था। आदेश के मुताबिक इन सभी दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने को कहा गया है। वही नांगलोई में भी दो बाजारों को कोरोना नियमो का पालन न करने के कारन बंद करवा दिया है।