कोरोना की दूसरी लहर का भारत में असर जारी है, अब ये महामारी ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रही है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं देश के कई जिले ऐसे हैं, जो इस वक्त कोरोना की मार झेल रहे हैं. ऐसे में अब जब लड़ाई गांवों में लड़ी जा रही है, तो स्थानीय प्रशासन का महत्व बढ़ जाता है. यही कारण है कि पीएम मोदी सभी डीएम से संवाद के दौरान नई रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा में मंगलवार को कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं और स्थानीय परेशानियों के बारे में अवगत कराएंगे. केंद्र सरकार की ओर से पहले भी स्थानीय स्तर पर स्क्रीनिंग, कंटेनमेंट ज़ोन, स्वास्थ्य की सुविधाओं को लेकर राज्यों से अपील की गई थी. जिलाधिकारियों के साथ इस चर्चा का दूसरा चरण 20 मई को होगा, जिसमें पीएम मोदी अन्य राज्यों के अफसरों संग चर्चा करेंगे.