BHARAT VRITANT

अगर आप इस डर से कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाने की सोच रहे क्योंकि इसके किसी गंभीर रिएक्शन होने पर भारी भरकम हॉस्पिटल बिल भरना पड़ सकता है तो आपको फिर से अपने इस फैसले पर सोचना चाहिए. आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में वैक्सीन रिएक्शन की वजह से लगने वाला खर्च भी कवर होगा. मनीकंट्रोल को इंश्योरेंस इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि रेगुलर पॉलिसी शर्तों के साथ वे वैक्सीन की वजह से हॉस्पिटल पर होने वाले खर्च को भी कवर करेंगे. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि नई वैक्सीन का रिएक्शन देखने को मिल सकता है. अगर कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद किसी पॉलिसीहोल्डर को असहजता होती है या उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है तो यह हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर होगा.

हाल ही में इंश्योरेंस कंपनियों ने जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के जरिए आईआरडीएआई को इस बारे में स्पष्ट जानकारी दे दी है. सभी इंश्योरेंस कंपनियां इस इंडस्ट्री बॉडी की सदस्य हैं. हालांकि, इसमें वैक्सीन लगाने का खर्च शामिल नहीं होगा. सा​थ ही सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के तहत लाभ लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर को इलाज के लिए कम से कम 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा.

दरअसल, कई हेल्थकेयर वर्कर्स ने नॉन-लाइफ इंश्योरेंर्स से इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए संपर्क किया था. वे जानना चाहते थे कि क्या वैक्सीन के गंभीर रिएक्शन पर यह उनके पॉलिसी के तहत कवर होगा या नहीं. अभी तक 15.8 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है. 1,238 लोगों ने ​इसके रिएक्शन की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इनमें से भी 11 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. अभी तक 6 ऐसे हेल्थवर्कर्स की मौत हो चुकी है, जिन्हें वैक्सीन लगाया जा चुका है. हालांकि, सरकार ने जानकारी दी है कि ये मौत वैक्सीन से नहीं जुड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *