BHARAT VRITANT

देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने तीन माह पहले कोरोना को लेकर उड़ रही अफवाहों को लेकर कहा था कि जब वैक्सीन बनेगी तो पहला टीका वह खुद लेंगे। इस हाल में देश में कोरोना टीकाकरण शुरु होने के बाद लोग मांग कर रहे थे कि देश के नेता अब कोरोना का टीका क्यों नहीं लगवा रहे हैं। इसी का जवाब में अब सरकार ने ऐलान किया है कि दूसरे फेज में कोरोना का टीका देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी मुख्यमंत्रियों तक को दिया जाएगा।

कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण अप्रैल में खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद कोरोना का दूसरा चरण शुरु होगा। इस चरण में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्रियों से लेकर 75 फीसद सांसदों को वैक्सीनेशन का डोज दिया जाएगा। कोरोना के इस चरण में सरकार कोशिश कर रही है कि सभी सांसदों को टीका लगाने की कोशिश कर रही है। सरकार पहले उन सांसदों को टीका लगाएगी जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के 95 फीसद सांसद कोरोना टीकाकरण में शामिल हो सकते हैं।

केंद्र सरकार ने प्लान बनाया है कि सबसे पहले उन नेताओं को टीका दिया जाएगा। जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है। ऐसे नेताओं में सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदूरप्पा शामिल हैं। कोरोना के टीके करण के लिए बनी टीम का कहना है कि अगर देश में जल्दी सभी लोगों का टीकाकरण करना है तो इसमें राजनेताओं की मदद करनी होगी। राजनेताओं को आगे आकर कोरोना टीका लगवाना होगा ताकि लोगों के मन में फैल रही भ्रांतियों को दूर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *