बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। पूर्व उप प्रधानमंत्री ने एम्स अस्पताल जाकर टीका लगवाया। कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड एक मार्च से शुरू हुआ है, जिसके तहत 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा गंभीर बीमारी का शिकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड के पहले ही दिन सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाया था। उसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने टीका लगवाया था।
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, होम मिनिस्टर अमित शाह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम दिग्गज हस्तियां अब तक कोरोना का टीका लगवा चुकी हैं। 2009 में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार रहे लालकृष्ण आडवाणी ने 2019 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था। इससे पहले 2014 में वह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी समर में उतरे थे।