देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा केस सामने आए. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2207 हो गई. 19 जनवरी के बाद से सक्रिय मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है. 19 जनवरी को 2334 सक्रिय मरीज थे. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 419 नए कोरोना केस आए, इस तरह राजधानी में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6,43,289 पर पहुंच गया. 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हुई, इस तरह मौत का कुल आंकड़ा 10,939 पर पहुंच गया.
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी हो गई. जबकि, कोरोना संक्रमण दर 0.56 फीसदी पर पहुंच गई. वहीं रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी हो गई. पिछले 24 घंटे में 302 मरीज ठीक भी हुए. कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 6,30,143 पर पहुंच गया है. राजधानी में इस समय 1204 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जो कि 16 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. 16 जनवरी को होम आइसोलेशन में 1234 मरीज थे.
वहीं पिछले 24 घंटे में 74,326 कोरोना टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,32,27,870 पर पहुंच गया है. जिसमें से RTPCR टेस्ट 47,120 और एंटीजन 27,206 टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है. वहीं कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 518 है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं. यही नहीं रिकवरी दर में भी गिरावट देखने को मिली. ऐसे में सरकार ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.