कोरोना के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम निर्णय लिए हैं. पीएमओ ऑफिस के मुताबिक प्रधानमंत्री ने मेडिकल चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, इनमें से एक NEET-PG परीक्षा को कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित किया जाना है.
PMO ने कहा कि COVID कर्तव्यों के 100 दिनों को पूरा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. मेडिकल इंटर्न्स को उनकी फैकेल्टी की देखरेख में कोविड प्रबंधन कार्यों के लिए तैयान किया जाएगा.