राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से लगातार दूसरे दिन 800 से अधिक मामले आ रहे हैं। रविवार को 823 नए मामले आए, जो इस साल अब तक सबसे अधिक है। इससे पहले शनिवार को 813 मामले आए थे। इस वजह से दो दिन में 1636 व एक सप्ताह में 4288 मामले आ चुके हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3600 से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 613 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। अब तक कुल छह लाख 47 हजार 984 मामले आ चुके सामने दिल्ली में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 47 हजार 984 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 33 हजार 410 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 97.75 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या 10,956 हो गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.69 फीसद है। मौजूदा समय में 3618 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 892 मरीज अस्पतालों में व 10 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। इसके अलावा 1893 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।
दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 38 लाख 22 हजार 477 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 79,714 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 1.03 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 1.07 फीसद थी। डाक्टर कहते रहे हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तय मानक के अनुसार संक्रमण दर पांच फीसद से अधिक होने पर कोरोना बेकाबू माना जाता है। इसलिए डाक्टर लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं। ताकि संक्रमण बढ़ने न पाए।