प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बेकाबू होता दिखाई दे रहा है. भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 12 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देर शाम कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे. बता दें, इंदौर में बीते एक सप्ताह से 100 से अधिक केस आ रहे हैं, जबकि भोपाल में यह संख्या 50 और 100 के बीच हैं. इसी को देखते हुए भोपाल और इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की आपात बैठक बुलाने के साथ सख्ती की गई है. कमेटी अब 24 घंटे के अंदर इन दोनों शहरों में किस तरह की और क्या सख्ती की जा सकती है, इसे लेकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है.
गृह विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र की सीमा से लगे 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सरकार की तरफ से सभी कलेक्टरों को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करने का निर्देश हैं कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों से जो लोग प्रदेश में आ रहे हैं, उनका RT-PCR टेस्ट किया जाए.
मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 368 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 60 हजार 681 और मृतकों की संख्या 3859 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-133, भोपाल-70, जबलपुर-22, डिंडौरी-17, रीवा-12, छिंदवाड़ा-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 15 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।