भारत में आज दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वेरिएंट के पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस नए स्ट्रेन के मिलने के बाद से ही प्रशासन एक बार फिर सख्ती में आ गई है. इसी बीच राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए उनपर कोविड को लेकर ढ़ीले रवैये अपनाने का आरोप लगाया है.
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र पर कोविड-19 को लेकर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए ओवर कांफिडेंट है, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये अभी खत्म नहीं हुआ है.
दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में पहली बार SARS-CoV-2 के दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन के चार लोगों और ब्राजील के एक केस मिल चुके हैं.