BHARAT VRITANT

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1.68 लाख पर आ गई है, जोकि महामारी फैलने के बाद से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का केवल 1.56 प्रतिशत है. संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 1,04,34,983 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि एक ओर जहां सोमवार की सुबह आठ बजे तक एक दिन में 11,427 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान लगभग 11,858 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.

कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 120 से नीचे आ गई. एक दिन में कुल 118 रोगियों की मौत हुई है. उसने कहा कि संक्रमण से उबरने के 86.47 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. केरल में एक दिन में सबसे अधिक 5,730 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 1,670 और तमिलनाडु में 523 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए.

इन राज्‍यों में कोरोना का ज्‍यादा असरमंत्रालय ने कहा कि सोमवार को सामने आए नए मामलों में से 80.48 प्रतिशत मामले पांच राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. केरल में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,266 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 2,585 और कर्नाटक में 522 लोग संक्रमित पाए गए हैं. एक दिन में संक्रमण के जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 68.71 प्रतिशत मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में संक्रमण से 118 रोगियों की मौत हुई है, जिनमें से 76.27 प्रतिशत मौतें छह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में हुई हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 40 रोगियों की मौत हुई. केरल में 21 और पश्चिम बंगाल में नौ रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार सुबह आठ बजे तक 69,215 सत्रों में 37.5 लाख लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं. एक दिन में 14,509 लोगों को टीके लगाए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *