ब्रिटेन में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इस वायरस के नए प्रारूप ने ब्रिटेन दहशत बना रखी है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को लॉकडाउन की घोषणा कर दी। घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से घर में रहने की अपील की है।
लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंगलवार से स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, रिमोट स्टडी माध्यम से ही चलेंगे। लोग सिर्फ जरुरी काम के लिए ही घर के बाहर निकल सकते है। ज़रूरी सामान, ऑफ़िस, एक्सरसाइज़, मेडिकल सहायता और घरेलू हिंसा से बचने के लिए बाहर निकल सकते हैं।