Bharat Vritant

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर/प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई हैं। संजय लीला भंसाली फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही थी लेकिन डायरेक्टर के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद फिल्म की शूटिंग अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दी गई है।

संजय लीला भंसाली ने कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपने सम्पर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में चल रही थी। खबरों की मानें तो शूटिंग के लिए सेट डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हालांकि, संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है।

हाल ही में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें आलिया की एक्टिंग ने हर किसी को दंग कर दिया। तभी से फैंस के अंदर फिल्म का बज और भी ज्यादा हाई हो गया है। पहले ये फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब ये फिल्म 30 जुलाई 2021 को पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।