BHARAT VRITANT

कोरोना वायरस महामारी का खात्मा करने के लिए भारत में दुनिया की सबसे बड़े टीकाकरण का आगाज भले ही 16 जनवरी से होने जा रहा है, मगर आज से ही कोरोना के खिलाफ जंग की शुरुआत हो गई है। आज देश को कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन मिल गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी। पुणे से आज 13 शहरों में सीरम की वैक्सीन भेजी गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में इसकी पहली खेप पहुंच भी गई है और कुछ राज्यों में आज किसी भी वक्त पहुंच जाएगी। इस वैक्सीन की डिलीवरी स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट से देश के करीब 13 लोकेशन पर की जा रही है।

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज सुबह पहुंची। सीरम इंस्टीट्यूट के उत्पादन केंद्र से तड़के सुबह कोविशील्ड वैक्सीन को तीन ट्रकों में भरकर पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया, जहां से स्पाइसजेट की फ्लाइट से यह वैक्सीन दिल्ली पहुंची। पुणे से दिल्ली आई ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में 34 पेटियां हैं, जिसका वजन 1088 किलोग्राम है।

कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप आज अहमदाबाद भी पहुंच गई। अहमदाबाद में वैक्सीन की 2.76 लाख डोज आई है, जिसे अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर जोन में दिया जाएगा। 16 जनवरी से राज्य के 287 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। दोपहर 2:10 बजे पर इंडिगो की उड़ान 60000 डोज लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई। यह विमान 4 बजे लखनऊ पहुंचेगा। एयरपोर्ट से वैक्सीन के 60 हजार डोज़ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐशबाग ले जाये जाएंगे। ऐशबाग में वैक्सीन रखने के लिए आइस लाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) हैं। इनमें वैक्सीन की कोल्ड चेन मेनटेन रखने में मदद मिलेगी। करीब 10 लाख रुपए की लागत से स्टोरेज सेंटर बनाया गया है।

तमिलनाडु में भी कोरोना के खिलाफ जंग के मद्देनजर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप आज सुबह पुणे से पहुंची। पुणे से स्पेशल विमान के जरिए तमिलनाडु में आज सुबह करीब 10.30 बजे कोरोना वैक्सीन की 5.56 लाख डोज पहुंची है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि हमें कोवैक्सीन के 20000 डोज का भी इंतजार है।

कोरोना वायरस के खिलाफ सीरम की वैक्सीन मुंबई भी पहुंच रही है। मुंबई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए जाएंगे। टीकों को सीरम इंस्टीट्यूट से ले जाने के लिए ‘कूल-एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुणे से पटना के लिए वैक्सीन लेकर फ्लाइट उड़ान भर चुकी है। किसी भी वक्त पटना में विमान की लैंडिंग हो सकती है।

कोलकाता में आज करीब सात लाख कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच रही है। पुणे से विमान में वैक्सीन की खेप रवाना हो चुकी है। कोविशील्ड की पहली खेप में 6.89 लाख डोज है, जो आज दोपहर में पहुंचेगी।

सीरम की वैक्सीन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंच रही है। पुणे से वैक्सीन लेकर फ्लाइट रवाना हो चुकी है, जो किसी भी वक्त पहुंच जाएगी। अगर तैयारियों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में प्रथम चरण के तहत 3.6 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की पहली खेप पुणे एयरपोर्रट से हैदराबाद के लिए भेज दी गई है। दोपहर तक वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *