टीवी की दुनिया में वह जाना-पहचाना नाम थीं. लोग उनकी अदाओं के दीवाने थे, जिसका असर उनकी फैन फॉलोइंग पर साथ नजर आता था. दरअसल, उन्होंने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गुलाबो का किरदार निभाकर फैंस से खास रिश्ता जोड़ लिया था. यकीनन बात हो रही है दिव्या भटनागर की, जिन्होंने साल 1986 में आज ही के दिन यानी 15 सितंबर को इस दुनिया में पहला कदम रखा था.
- दिल्ली में जन्मी दिव्या भटनागर ने कई सीरियल्स में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआल साल 2009 के दौरान की थी. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा उन्होंने संस्कार, उड़ान, सेठजी और तेरा यार हूं मैं आदि सीरियल्स में अपना दमखम दिखाया था.
- बता दें कि दिव्या ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर गगन गबरू को अपना हमसफर चुना था. प्यार के खातिर उन्होंने बेहद छोटे से घर में रहना भी कबूल कर लिया था, जबकि वह मीरा रोड पर काफी बड़े घर में रहती थीं. इसके बावजूद मोहब्बत दिव्या को रास नहीं आई.
- शादी के महज एक साल बाद ही गगन गबरू ने दिव्या को छोड़ दिया था, जिससे वह काफी ज्यादा परेशान रहती थीं.
जब देश में कोरोना का कहर था, उस वक्त दिव्या भी उसकी चपेट में आ गईं. दिसंबर 2020 के शुरुआती हफ्ते में वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. अचानक उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई.
सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ होने लगी और ऑक्सीजन लेवल भी 71 पर पहुंच गया था. ऐसे में दिव्या को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन निमोनिया बिगड़ने से सात दिसंबर 2020 के दिन वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं.